यूपी में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है साथ ही नए वैरिऐंट ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे हैं जिसके चलते प्रदेश सरकार सख्त कदम उठा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ सभी से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहे हैं। इसी बीच पीलीभीत में बिलसंडा के एक बैंक में कोविड-19 के प्रोटोकॉल की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
पीलीभीत में बिलसंडा के बैंक ऑफ बड़ौदा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करवाया जा रहा है। इस भीषण महामारी के चलते भी बैंक के बाहर लोग जान की परवाह किए बिना लोग भीड़ इकट्ठा कर रहें साथ ही बैंक प्रशासन द्वारा रोक थाम के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस ने किया तय डीडीहाट से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत
जानकारी के अनुसार बैंक में ग्राहक मास्क का भी उपयोग नहीं कर रहे हैं साथ ही बैंक कर्मचारी पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी द्वारा दूरी बनाने व मास्क का प्रयोग करने की अपील पर पानी फेर रहें हैं। बैंक में इस प्रकार कि लापरवाही राज्य सरकार की चिंता बढ़ा सकता है।
अंजली सजवाण