उत्तराखंडHNN Shortsबड़ी खबरहोम

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की खतरनाक लैंडिंग, जान बचाते नजर आए पर्यटक

उत्तराखंड में इस वक्त चार धाम यात्रा लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस साल कई यात्रियों ने यात्रा के दौरान अपनी जान गंवाई है. ये आंकड़ा 100 को भी पार कर चुका है। केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। गौरतलब है कि पिछले महीने ही 6 मई को धाम के कपाट खोल दिए गए थे। जिसके बाद से तीर्थयात्री लगातार बाबा केदार के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं। श्रद्धालुओं को हेली सेवा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है

इसी कड़ी में एक बड़ा ही गंभीर मामला सामने आया है। दरअसल 31 मई को केदारनाथ धाम हेलीपैड पर उतरते समय एक हेलीकॉप्टर की अनियंत्रित हार्ड लैंडिंग कराई गई है। इसलिए अब यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। बहरहाल इसका संज्ञान अब डीजीसीए ने भी ले लिया है। यह भी पढ़े- हाईकोर्ट व शासन का आदेश दरकिनार, कुमाऊं आयुक्त पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप डीजीसीए ने इस बारे में बयान जारी किया है। डीजीसीए का कहना है कि हम मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। फिलहाल इस लैंडिंग में किसी यात्री को भी चोट लगने की सूचना नहीं मिली है। डीजीसीए के मुताबिक केदारघाटी में विमान परिचालन के लिए एक गाइडलाइन है। जिसके अनुसार ही विमान चलाए जा सकते हैं। नियम का उल्लंघन करने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button