अंतर्राष्ट्रीयखेलफीफा वर्ल्ड कप -2022
फुटबॉल विश्व कप में पहली बार रैफरी की भूमिका निभांएगी महिलाएं।
पुरुष फुटबॉल विश्व कप मुकाबलों में रैफरी की भूमिका निभाने के लिए 3 महिलाओं चुना गया है। फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट में पहली बार महिलाएं रैफरी की भूमिका में नजर आएंगी।
जापान की रैफरी योशिमी यामाशिता ,फ्रांस की स्टेफनी फ्रेपार्ट और रवांडा की सलीमा मुकांसंगा भी रैफरी की भूमिका निभाएंगी। बता दें कि ये तीनों कतर विश्व कप के लिए चुने गए 36 रैफरी के पूल में हैं । फीफा ने 69 सहायक रैफरी का पूल भी बनाया है।ये ब्राजील की नुजा बैक, मैक्सिको की करेन डियाज मेडिना और अमेरिका की कैथरीन नेस्बिट हैं।