होमउत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम धामी की जमकर की तारीफ

25 वर्ष बाद उत्तरकाशी में किया जनसंबोधन

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द होने की कगार पर है जिसके चलते बीते दिन भाजपा ने अपनी गढ़वाल मंडल की विजय संकल्प यात्रा का समापन कर दिया है। बीजेपी की गढ़वाल मंडल की यात्रा का समापन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तरकाशी में किया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत पार्टी के अन्य दिग्गज नेता भी उत्तरकाशी में मौजूद थे। विजय संकल्प यात्रा के समापन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित भी किया। रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में  सीएम धामी की खूब तारीफ करते हुए कहा कि वह सीएम के रुप में उत्तराखंड में दमदार बैटिंग कर रहे है जिसके चलते राज्य लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि सीएम धामी ने छह महीने के इतने कम समय में ऐतिहासिक कार्य भी किए है साथ ही नियत व ईमानदारी की नींव पर भी उतरे है। यह भी पढ़ें-अलीगढ़ के खैर कोतवाली में 5 साल की मासूम के साथ हुआ दुष्कर्म रक्षा मंत्री का कहना था कि सीएम धामी ने उत्तराखंड के लिए जितनी भी घोषणाएं की है उन्होंने उन सब पर कार्यरत होकर काम भी किया है।रक्षा मंत्री ने कहा कि सीएम धामी चलेगा भी और साथ में दौड़ेगा भी। रक्षा मंत्री ने कहा कि देश में बीजेपी को लाए और उत्तराखंड को विकास पथ पर लेके चले साथ ही कहा कि वह काफी लंबे समय के बाद इस तरह किसी सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे है। यमुनोत्री से पूर्व विधायक केदार सिंह रावत द्वारा बताया गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 25 वर्ष पहले उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित किया था और आज 25 वर्ष बाद रक्षा मंत्री उत्तरकाशी में जनसंबोधन कर रहे है। सिमरन बिंजोला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button