रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून स्थित सैन्यधाम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे, जिसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून सैन्य धाम पहुंच चुके है। रक्षा मंत्री के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व टिहरी की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह भी सैन्यधाम पहुंचे है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देहरादून सैन्यधाम में पहुंचकर सबसे पहले शहीदों के आंगन से लाई गयी मिट्टी पर पुष्पांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री के साथ आए सभी दिग्गजों द्वारा भी शहीदों के आंगन की मिट्टी के कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस जुटी सत्ता की वापसी में, पूर्व सीएम रावत लगे तैयारियों में
रक्षा मंत्री आज देहरादून के 204 शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे, और पांचवे धाम के रुप में बनने वाले सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत के नाम से सैन्यधाम का शिलान्यास करेंगे, साथ ही शहीद सम्मान यात्रा का समापन भी किया जाएगा, वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 15 नवंबर 2021 को चमोली जिले के स्वाड़ गांव से शहीद सम्मान यात्रा की शुरुआत की थी, जिसका आज गुनियाल गांव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा समापन किया जाएगा।
सिमरन बिंजोला