देहरादून: अकाउंटेंट के घर इनकम टैक्स का छापा!इतनेे करोड़ कैश बरामद, हड़कंप
देहरादून के एक अकाउंटेंट के घर से (1.70) एक करोड़ 70 लाख 10 हजार रुपये का कैश बरामद हुआ है। अकाउंटेंट इस कैश के बारे में कोई सही जवाब पुलिस को नहीं दे पाया। पुलिस ने कैश को सीज कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी है। इस मामले में शनिवार को इनकम टैक्स अपनी जांच शुरू करेगा। पुलिस की इस कार्रवाई बाद आसपास हडकंप मच गया है। हालांकि मामले में इनकम टैक्स की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
जानकारी मिली कि बाईपास चौकी प्रभारी को फ्रैंड्स एन्क्लेव में एक घर में कैश रखे होने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा था कि यह व्यक्ति आईपीएल का सट्टा लगवाता है। शुरूआती जांच की गई तो सट्टे की बात सामने नहीं आई। अधिक मात्रा में कैश होने की संभावना को देखते हुए उन्होंने आयकर विभाग को इसकी सूचना दी। आयकर विभाग और पुलिस ने कार्रवाई की। घर की तलाशी ली तो कई जगह से कैश बरामद हुआ।
कैश अधिक होने के चलते वहां पर गिनने के लिए मशीन लाई गई। यह लगभग 1.70 करोड़ रुपये था। जिसके घर से कैश मिला है वह अकाउंटेंट है। उसके पिता भी अकाउंटेंट हैं। परिवार मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और यहां पर किराए के मकान में रहता है। बताया कि वह जिस कंपनी में काम करते हैं उसका कैश है। एक ने बताया कि उन्होंने मुजफ्फरनगर का अपना मकान बेचा है। पुलिस ने यह कैश बैग में रखकर सीज कर दिया है। मामले में इनकम टैक्स शनिवार को जांच शुरू करेगा।
नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित वीरेंद्र अग्रवाल के घर में आयकर विभाग ने छापा मारा है। वीरेंद्र अग्रवाल का बेटा दीपांशु अकाउंटेट की नौकरी करता है। बता दें वीरेंद्र अग्रवाल का परिवार किराए के मकान में रहता है। इनकम टैक्स की टीम मौके ने मौके से कुछ दस्तावेज, मोहर, एक करोड़ 70 लाख 10 हजार रूपये बरामद किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि दीपांशु अकाउंटेंट की जॉब करता है। वह आईपीएल में भी सट्टा लगाता था। वह मुजफ्फरनगर नगर का रहने वाला है और हाल में फ्रेंड्स कॉलोनी में रहता है। टीम करोड़ों रुपए की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। साथ ही बताया जा रहा है कि घर से बरामद रुपए हवाला के हैं। हालांकि टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।