देहरादून : स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारी, देहरादून को साफ करने की ओर बढ़ाया क़दम
रिपोर्ट -रजत कुमार : देहरादून नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अच्छी रैंक लाने की कोशिश कर रहा है! इसी कड़ी में देहरादून की दीवारों पर भी खूबसूरत पेंटिंग बनाई जा रही हैं! यह पेंटिंग देहरादून की जनता को पर्यावरण संरक्षण और देहरादून को साफ रखने का संदेश दे रही हैं।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा नगर निगम द्वारा राजधानी स्वक्ष और सुंदर करने का कार्य किया जा रहा हैं। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है। इस मुहिम में राजधानी देहरादून की जनता का भी सहयोग होना चाहिए।
उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 मे नगर निगम देहरादून अच्छी रैंक प्राप्त करेगा।