एसएसपी ने किया कार में हुई मोबाइल लूट का खुलासा। गिरफ्तार। हत्या का भी दर्ज किया मुकदमा
डोईवाला –
रिपोर्टर –
आशीष यादव:– डीआईजी/एसएसपी देहरादून डॉ0 दलीप सिंह कुंवर ने किया डोईवाला के सोंग पुल पर कार में हुई वारदात का खुलासा।
पेचकस मारकर मोबाइल छीनने वाला युवक हुआ गिरफ्तार।
आरोपी के हमले में कार ड्राइवर की हॉस्पिटल उपचार के दौरान हुई थी मौत।
पुलिस ने दो दिन के भीतर किया घटना का खुलासा।
आरोपी युवक सूरज साहनी उम्र 21 साल, केशव पूरी बस्ती का है निवासी।
डीआईजी ने डोईवाला प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह और उनकी पुलिस टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की।
17 अप्रैल को सोंग पुल पर दोपहर में हुई थी घटना।