देहरादून: नशा मुक्ति केंद्र में एक बार फिर संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। ताजा मामला आईएसबीटी के समीप चंद्रबनी स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र का हैं, यहां मंगलवार तड़के 24 वर्षीय सिद्धू नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हैरानी की बात यह रही कि नशा मुक्ति केंद्र वाले मृतक सिद्धू का शव उसके घर (टर्नर रोड ) के बाहर छोड़कर फरार हो गए।
उधर अपने बच्चे के शव को देखकर परिजनों में मातम छा गया। परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ आक्रोश जताते हुए पुलिस कार्रवाई की मांग की है। हालांकि अभी तक पुलिस के अनुसार कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी के अनुसार अभी मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मृतक के शरीर पर अलग-अलग चोटों के निशान
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार टर्नर रोड निवासी 24 वर्षीय सिद्धू नाम के युवक को बीते 23 मार्च को पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंद्रबनी स्थित अराधिया फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।
बताया जा रहा है कि आज 11 अप्रैल 2023 की सुबह तड़के ही सिद्दू की नशा मुक्ति केंद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक के शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोटों के निशान देखे गए है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।