दिल्ली आप पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का आज हल्द्वानी दौरा

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तीन दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर देहरादून के परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे,  इस दौरान दिल्ली सीएम ने उत्तराखंड वासियों के लिए अनेक घोषणाएं की। सीएम के दिल्ली वापस जाने पर उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, जिसके बाद उत्तराखंड से लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं में हड़कंप के हालात उत्पन्न हो गए। इस स्थिति में सीएम ने खुद को होम आइसोलेट कर दिया है,

यह भी पढ़े-साइबर पुलिस ने हैकरों की मदद करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी के पर्यावरण मंत्री व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय कुमाऊं में मोर्चा संभालने की तैयारियों में है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय सात दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंच रहे है, जिसके तहत आज गोपाल राय हल्द्वानी पहुंचेंगे। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हल्द्वानी पहुंचने के बाद चार दिन तक हल्द्वानी में ही चुनावी शंखनाद करेंगे, गोपाल राय कुमाऊं दौरे के तहत 10 जनवरी को हल्द्वानी के दमुवाढूंगा इलाके में पहुंचेंगे और यहां के भागीरथ बैंक्वेट हॉल में जनसभा को संबोधित कर आम आदमी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। इसके बाद गोपाल राय 11 जनवरी को सितारगंज और खटीमा में जनसभा करके 12 जनवरी को किच्छा व रुद्रप्रयाग तथा 13 जनवरी को रामनगर और जसपुर में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

सिमरन बिंजोला

 

 

More From Author

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा दौरे पर

सीएम योगी आज गोरखपुर में 67.89 करोड़ का तोहफा देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *