उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देख पार्टी द्वारा चुनावी शंखनाद के लिए लगातार मैदान में उतरकर मोर्चा संभाला जा रहा है, बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक लगातार चुनावी रणनीति के तहत कार्य किए जा रहे है, वहीं बीते दिन भाजपा की गढ़वाल विजय संकल्प यात्रा का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तरकाशी में समापन कर दिया, इस मौके पर पार्टी के तमाम नेता उत्तरकाशी में मौजूद थे, विजय यात्रा के समापन के दौरान रक्षा मंत्री ने जनसभा को भी संबोधित किया। आगामी विधानसभा चुनाव को देख आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा के जूनियर हाईस्कूल चटिया में पहुंच रहे है।
यह भी पढ़े-पीएम मोदी 30 दिसंबर हल्द्वानी दौरे पर कुमाऊं को देंगे बड़ी सौगात
सीएम धामी दोपहर 11 बजे के आसपास खटीमा पहुंच जाएंगे, जहां तमाम तैयारियां सीएम के स्वागत के लिए कर ली गई है, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पार्टी के अन्य दिग्गज नेता भी खटीमा दौरे पर पहुंचेंगे। सीएम खटीमा में आयोजित ‘सरकार के पांच साल- नए इरादे युवा सरकार’ के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जो कि सीएम धामी के पहुंचने के बाद लगभग 11:30 बजे के आसपास शुरु किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी खटीमा के कार्यक्रम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे, साथ ही बीजेपी सरकार में हुए कार्यों को बतााने के साथ- साथ भविष्य में होने वाली सभी योजनाओं के बारे में भी खटीमा वासियों के साथ चर्चा करेंगे।
सिमरन बिंजोला