Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने यात्री अंकित दीवान पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस घटना में उनकी 7 साल की बेटी भी मौजूद थी और बच्ची अभी भी डरी और सदमे में है।
घटना के बाद पीड़ित ने अपनी चोट लगी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और डीजीसीए, एयर इंडिया और दिल्ली पुलिस को टैग कर न्याय की मांग की। इस तस्वीर में उनके चेहरे से खून निकलता हुआ दिखाई दे रहा था। उन्होंने पायलट की भी फोटो साझा की।
अंकित दीवान ने बताया कि वे और उनका परिवार उस सिक्योरिटी चेक से गुजर रहे थे, जिसे एयरपोर्ट स्टाफ इस्तेमाल करता है, क्योंकि उनके साथ 4 महीने का बच्चा स्ट्रोलर में था। जब उन्होंने लाइन में हो रही गड़बड़ी को रोका, तो पायलट वीरेंद्र सेजवाल से उनकी कहासुनी हो गई।
अंकित के अनुसार पायलट ने चिल्लाते हुए कहा कि क्या मैं अनपढ़ हूं और क्या मैं साइन नहीं पढ़ सकता, जिसमें लिखा था कि यह एंट्री सिर्फ स्टाफ के लिए है। इसके बाद पायलट ने उन पर हमला कर दिया, जिससे अंकित घायल हो गए और उनका चेहरा लहूलुहान हो गया।
इस घटना के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट को तुरंत ड्यूटी से हटा दिया। एयरलाइन ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। एयरलाइन ने बयान में कहा कि यह व्यवहार उनकी नीति के खिलाफ है और ऐसी घटनाओं की वे कड़ी निंदा करते हैं।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें घटना को आगे न बढ़ाने के लिए एक पत्र लिखने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें कहा गया कि या तो वह पत्र लिखें या अपनी फ्लाइट मिस कर दें और 1.2 लाख रुपये की बुकिंग बर्बाद हो जाएगी। अंकित ने दिल्ली पुलिस से सवाल किया कि क्या न्याय पाने के लिए उन्हें अपने पैसे भी खर्च करने होंगे और क्या दो दिनों में CCTV फुटेज गायब हो जाएगा।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि अभी तक इस मामले की कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस को इस घटना की जानकारी केवल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मिली है। पुलिस ने बताया कि जैसे ही लिखित शिकायत दर्ज होगी, कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Read more:- 1x Bet App Case: 1x बेट मामले में कई बड़े सितारों की संपत्ति कुर्क, नाम जान हैरान रह जाएंगे आप!

