उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देख आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड दौरे पर पहुंच रखे है, अरविंद केजरीवाल के देहरादून परेड ग्राउंड के मंच पर पहुंचकर कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली द्वारा सीएम केजरीवाल का स्वागत किया गया।
स्वागत के बाद आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड देश भक्तों की भूमि है, यहां कण- कण में देशभक्ति भरी हुई है। भारत की फौज में उत्तराखंड से सबसे अधिक भर्तियां होती है, व यह शहीदों और वीरों की भूमि है, सीएम ने कहा कि उनके राजनीति में आने से पू्र्व जब वह एनजीओं चलाते थे, तब लगता था कि शहीद हुए जवानों के परिजनों का कोई भी पूछने जांचने वाला नहीं होता जिसे देख वह बहुत दुख महसूस करते थे।
सीएम ने आगे कहा जब मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री बना तब मैंने वहां योजना बनाई कि शहीद परिजनों को सम्मान के रुप में एक करोड़ रु. दिए जाएंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर राज्य का रहने वाला सैनिक किसी भी जगह पर शहीद होता है, तो उनके परिजनों को आप पार्टी तथा कर्नल अजय कोठियाल द्वारा शहीद के घर पहुंचकर एक करोड़ रु. का चेक दिया जाएगा। इसके बाद सीएम ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर रिटायरमेंट हुए जवानों को भटकना नहीं पड़ेगा, उन्हें सीधे आप पार्टी द्वारा सरकारी नौकरी दी जाएगी और वह उत्तराखंड नव निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएंगे। सीएम ने बताया कि वह बाबा साहब अंबेडकर के भक्त है और बाबा साहब का सपना था कि समाज में हर वर्ग के बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, व गरीबी दूर हो।
यह भी पढ़ें- न्यू ईयर पर विध्यवासिनी माता के पैर छूने पर लगा प्रतिबंध
फौजी करें नव उत्तराखंड में सहयोग
70 साल में इतनी सारी सरकारों के आने के बावजूद भी किसी ने बाबा अंबेडकर का यह सपना पूरा नही किया, साथ ही कहा कि कांग्रेस, बीजेपी ने जानबूझकर हमें अनपढ़ रखा, और कहा कि मैं बाबा साहब का यह सपना पूरा करुंगा। मैंने कसम खाई है कि देश में किसी भी गरीब बच्चे को अनपढ़ नहीं रहने दूंगा, और दिल्ली में मैंने यह करके भी दिखाया है। वहीं सीएम ने सभी फौजियों से आहान किया कि वे आप पार्टी के साथ मिलकर उत्तराखंड का नव निर्माण करने में सहयोग करें, बीजेपी और कांग्रेस को मौका दिया है, अब एक बार आप पार्टी को भी मौका दे।
सिमरन बिंजोला