होमराष्ट्रीय

हायर एजुकेशन प्राप्त कर रहे छात्रों को CM योगी देंगे टैबलेट की सौगात

भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के छात्रों को हुई परेशानी

अलीगढ़ में सीएम योगी अदित्यनाथ हायर एजुकेशन प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्ट फोन भेंट करेंगे। 4 जनवरी को सीएम योगी कासिमपुर पावर हाउस में सभी विद्यार्थियों को यह सौगात देंगे वहीं इस परियोजना में अभी भी कुछ छात्रों को अपने नाम व अन्य डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन को लेकर असंमजस है। यूपी सरकार की फ्री टैबलेट व स्मार्ट फोन योजना के तहत सीएम योगी 4 जनवरी को अलीगढ़ में लगभग 4000 विद्यर्थियों को टैबलेट व स्मार्ट दिया जाएगा। अभी लगभग ढ़ाई हजार से 3 हजार छात्रों का ही वेरिफिकेशन हो पाया है। प्रदेश शासन द्वारा यह परियोजना हायर एजुकेशन के छात्रों को टैक्नॉलोजी के क्षेत्र में निपुण करने के लिए तैयार की गई है। इस परियोजना के तहत डिग्री कालेजों, आइटीआइ तथा अन्य हायर एजुकेशन की पढ़ाई कर रहे छात्रों के नाम प्रशासन के पास भेजे गए हैं साथ ही छात्रो की पात्रता को परखने के लिए डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया गया हैं। डीएस डिग्री कालेज के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थयों के डॉक्यूमेंट्स भेजे जा चुके हैं वहीं आगरा के भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी की ओर से शासन के डिजीशक्ति पोर्टल पर शामिल नहीं किए जा सके थे। इन विद्यार्थियों की लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट पर जारी की गई जिससे 17 दिसंबर की शाम 4 बजे तक सभी छात्रों ने अपनी छूटी हुई ऐंट्रीज पोर्टल पर अपलोड भी कराईं। यह भी पढ़ें-CM धामी की टैबलेट वितरण घोषणा का आज देहरादून से हुआ शुभारंभ 

स्टूडेट्स के रिजल्ट्स किए गए अपडेट

यूनिवर्सिटी की ओर से प्रमोट करते समय जिन्हें ऐनरेलमेंट नंबर अलौट नहीं किए गए थे उनके रिजल्ट को दोबारा अपडेट किया गया है। डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा के अनुसाक फीडिंग व वेरिफिकेशन पूर्ण हो चुका है। डीआइओएस का कहना था कि किसी टैक्निकल रिजन की वजह से कुछ छात्रों को नाम शो नहीं हो रहे होंगे किंतु इसका मतलब ये नहीं कि उनका नाम सम्मिलित नहीं है। डीआइओएस का कहना था कि कोई शंका व परेशानी होने पर वह संबंधित स्कूल के माध्यम से परियोजना की वेबसाईट digishaktiup.in पर जानकारी प्राप्त  सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button