आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते दिन उत्तराखंड दौरे पर पहुंच रखे थे, सीएम केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे के बाद वह शाम चार बजे के आसपास वापस दिल्ली के लिए रवाना हुए, दिल्ली पहुंचकर अरविंद केजरीवाल ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, टेस्ट से मिली रिपोर्ट में आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सीएम के कोरोना पॉजिटिव की जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट के माध्यम से दी है, सीएम ने बीते दिन देहरादून के परेड ग्राउंड से एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
यह भी पढ़े-कटरा के वैष्णों देवी भवन में मची भगदड़ से हुई 12 लोगों की मौत
वहीं केजरीवाल के देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधा बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने सभी पदाधिकारियों के साथ लंच भी किया, इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, आप वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल आदि नेता उपस्थित थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के दौरान सभी से अपील की है, कि उनके संपर्क व जनसभा के दौरान मौजूद सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा ले, साथ ही एहतियात बरतने को भी कहा है। सीएम ने खुद को होम आइसोलेट भी कर दिया है, वहीं आप नेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उत्तराखंड वासियों व आम आदमी पार्टी में हलचल मची हुई है।
सिमरन बिंजोला