Delhi School Bomb Threat

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को फिर बम धमकी, डीपीएस द्वारका ने टाले मिड-टर्म एग्जाम

Delhi School Bomb Threat:  राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह एक बार फिर बम धमकी से हड़कंप मच गया है। कई स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद छात्रों और अभिभावकों के बीच दहशत फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि जिन स्कूलों को धमकियां मिली उनमें द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Admin Hnn (@hnn24x7)

ई-मेल से मचा हड़कंप

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। दिल्ली दमकल विभाग को दो स्कूलों में बम होने की जानकारी मिली। खबर मिलते ही बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।

अभिभावकों में दहशत, बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया

धमकी की खबर सामने आते ही अभिभावक तुरंत स्कूल पहुंचे और बच्चों को घर ले गए। स्कूल प्रबंधन ने भी बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर भेजने की व्यवस्था की।

अगस्त में भी मिल चुकी थी धमकी

Delhi School Bomb Threat: यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले अगस्त 2025 में भी राजधानी के 32 से अधिक स्कूलों को बम धमकी भरे ई-मेल मिले थे। इनमें ज्यादातर स्कूल द्वारका इलाके के थे।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, श्री वेंकटेश्वर स्कूल और ग्लोबल स्कूल जैसे संस्थान भी धमकी की चपेट में आए थे। उस समय भी सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया था और कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ था। धमकी के बाद डीपीएस द्वारका ने एक दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया था और बच्चों को घर भेज दिया था।

लगातार फर्जी धमकियों से बढ़ी चिंता

Delhi School Bomb Threat: पिछले कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को कई बार बम धमकी मिल चुकी है। हालांकि अब तक सभी धमकियां फर्जी साबित हुईं और तलाशी अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बावजूद हर बार इस तरह की घटनाएं छात्रों और उनके परिवारों की मानसिक शांति को प्रभावित करती हैं।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली पुलिस ने कहा है कि धमकी की जांच की जा रही है। साइबर सेल सक्रिय कर दी गई है ताकि ई-मेल भेजने वाले की पहचान की जा सके। सुरक्षा एजेंसियों ने साफ कर दिया है कि बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

Read more:- Yogi Adityanath: मोदी ने भारत को विश्व शक्ति बनाने का सपना साकार किया

More From Author

iphone 17

iPhone 17: सीरीज भारत में लॉन्च – अब ‘मेड इन इंडिया’ के साथ उपलब्ध

pm modi bhavnagar project

PM Modi Bhavnagar Project: पीएम मोदी ने 34,000 करोड़ परियोजनाओं का किया उद्घाटन, गुजरात में विकास की नई लहर.