Delhi Weather Update : नई दिल्ली, 1 जनवरी 2026: नए साल का स्वागत दिल्ली और एनसीआर में घने कोहरे और खराब हवा की क्वालिटी के बीच हुआ है। सुबह से ही विजिबिलिटी बहुत कम रही, जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है, जो प्रदूषण में कुछ राहत दे सकती है।
https://x.com/HNN24x7NEWS/status/2006560212585730331?s=20
‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में वायु गुणवत्ता
दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज सुबह 370 से 382 के आसपास दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में आता है। कुछ इलाकों जैसे आनंद विहार, रोहिणी और वजीरपुर में AQI 400 के पार पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ स्तर है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, पिछले साल के अंत में AQI 373 था और नए साल में भी कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ।
प्रदूषण के मुख्य कारणों में वाहनों का धुआं, ठंडी हवाएं और कम वेंटिलेशन शामिल हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी हवाएं कमजोर होने से प्रदूषक हवा में फंस जाते हैं। अगले कुछ दिनों तक AQI ‘बहुत खराब’ रहने की उम्मीद है, लेकिन 2-3 जनवरी से थोड़ा बेहतर हो सकता है।
घना कोहरा और हल्की बारिश की उम्मीद
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज दिल्ली-NCR में घना कोहरा जारी रहने की चेतावनी दी है। सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर गई, जिससे हाईवे पर ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया। अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 8-10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आर्द्रता 100% तक पहुंची हुई है।
अच्छी खबर यह है कि आज दोपहर या शाम तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह बारिश प्रदूषण को धोने में मदद करेगी और कोहरे से भी कुछ राहत मिल सकती है। पश्चिमी दिल्ली के इलाकों जैसे द्वारका और उत्तम नगर में पहले ही हल्की बूंदाबांदी हुई है, जिससे लोगों को थोड़ा सुकून मिला।
https://hnn24x7.com/magh-mela-2026-2/
फ्लाइट्स पर असर, इंडिगो ने दी चेतावनी
घने कोहरे के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं। इंडिगो सहित कई एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। कई उड़ानें देरी से चल रही हैं या कैंसल हो गई हैं। एयरलाइंस ने कहा कि अगर कोहरा बना रहा तो दिन भर डिपार्चर और अराइवल में दिक्कत हो सकती है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि फ्लाइट स्टेटस चेक करके ही एयरपोर्ट आएं।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए कार्रवाई जारी
दिल्ली सरकार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रदूषण कम करने के लिए सक्रिय हैं। रोहिणी जैसे इलाकों में अवैध वेल्डिंग दुकानों और फैक्टरियों पर छापे मारकर उन्हें सील किया गया है। पूरे एनसीआर में GRAP नियमों का पालन कराया जा रहा है। विशेषज्ञों की सलाह है कि लोग मास्क पहनें, बाहर कम निकलें और बच्चों-बुजुर्गों का खास ख्याल रखें।
नए साल में दिल्लीवासियों को उम्मीद है कि बारिश से हवा साफ हो और कोहरा छंटे। लेकिन अगले हफ्ते तक सर्दी और प्रदूषण के हालात ऐसे ही रहने की आशंका है। स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें!

