झलकारी बाई अस्पताल में बोले उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक- बच्चों की मृत्युदर को करना है कम
नवजात के पैदा होते ही उसके जीवन के लिए पहला मिनट,पहला सप्ताह,पहला महीना व पहला वर्ष बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान कई बच्चों की मृत्यु हो जाती है। इसी मृत्युदर को हमें कम करना है। यह कहना है उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का। उन्होंने यह बात झलकारी बाई अस्पताल में नवीनीकृत पैथालॉजी के लोकार्पण कार्यक्रम में कही। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के तौर पर लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने यह भी कहा कि आगे से अस्पताल में कोई बड़ा आयोजन न करें,यदि करें तो कम संख्या में लोग आयें साथ ही माइक का प्रयोग न किया जाये,क्योंकि अस्पताल में छोटे बच्चे तथा महिलायें भर्ती होती है,तेज अवाज व अधिक भीड़ से स्वास्थ्य संबंधी समस्या पैदा हो सकती है।
यह भी पढे़ं- उपचुनाव में सीएम धामी की ऐतिहासिक जीत, 54 हजार 121 वोटों से जीते
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों के संख्या को देखें तो वह बहुत अधिक हैं और संसाधन बहुत कम,लेकिन फिर भी सरकारी अस्पताल बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। वहीं निजी अस्पतालों संसाधनों की भरमार है,फिर भी मरीज वहां कम ही संख्या में जाते हैं। सरकारी अस्पतालों के मुकाबले वहां कम तादात में मरीज पहुंचते हैँ। राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।