
कुमाऊं आयुक्त ने सोमवार को आपदा प्रबंधन विभाग में निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त दीपक रावत को कई खामियां मिली। जिला विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही पार्किंग निर्माण में हो रही सुस्ती पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी। विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द कमियां दूर करने के निर्देश दिए।
यह भी पढे़ं- उपचुनाव में सीएम धामी की ऐतिहासिक जीत, 54 हजार 121 वोटों से जीते
इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से आयुक्त ने जंगलों में लगने वाली आग की जानकारी मांगी तो ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी आग की जानकारी उपलब्ध नहीं करा सके। जिसके बाद आयुक्त ने नैनीताल वन प्रभाग के टीआर बीजूलाल को आपदा प्रबंधन विभाग में वन विभाग के एक कर्मचारी को नियुक्त करने के निर्देश दिए।