यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टीयों पर निशना साधा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीते दिन दोपहर के बाद वाराणसी पहुंचकर अस्सी घाट में जल विहार किया। शाम के समय डिप्टी सीएम ने काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन करके वहां पूजा की।
वाराणसी में डिप्टी सीएम ने अमूल प्लांट को लेकर आए बयानों के बारे में कहा कि विपक्ष को किसी भी काम को अपना बताने कि दिमागी बीमारी हो चुकी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी पर जनता द्वारा 2014 में दिखाए भरोसे को 2022 के इलेक्शन में अधिक मजबूती से दर्शाने के लिए जन विश्वास यात्रा निकाली गई है।
राज्य सरकार के कोविड नियम की दी जानकारी
कोरोना के नए वैरिऐंट ओमिक्रॉन से बढ़ते खतरे में राज्य सरकार के नियमो कि जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोर्ट के निर्देशो का पालन करते हुए रात 11 बजे से 5 बजे तक रात्री कर्फ्यू कि घोषणा की है।
यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन
गरीबों को लूटने वालो को याद दिलाई पीएम की बातें
पूर्व में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर के माध्यम से कानुपर में सपा नेता व इत्र कारोवारी पीयूष जैन के आवासो पर आईटी डिपार्टमेंट कि रेड में 150 करोड़ रूपये मिलने पर सवाल पूछा कि क्या समाजवाद का अर्थ लूटवाद है? उन्होंने अपने ट्विट में आगे लिखा कि शायद गरीबों को लूटने वालों को पीएम नरेंद्र मोदी कि कही बातें याद नहीं है कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा और जो खाया है वह भी निकालकर गरीबों को अर्पित कर दूंगा।
अंजली सजवाण