उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज जलालाबाद के काकोरी शहीद इंटर कॉलेज में सभा करने पहुंचे। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव में साइकिल का बटन दबाने का मतलब है गुंडा माफिया को जन्म देना जबकि कमल के फूल का बटन दबाने से किसी गरीब को आवास, राशन मिलेगा उन्होंने कहा कि जो साइकिल लगातार तीन बार पंचर हो रही है सपाई उसे चलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पहले ही चरण में साफ हो गया है कि सरकार किसकी बनने जा रही है।
उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस का केंद्र शाहजहांपुर का जलालाबाद है। यहां उद्योगों को लगाकर युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 2019 में सपा, बसपा, कांग्रेस, लोकदल सब एक हो गए थे। ठान लिया था कि नरेन्द्र मोदी को पीएम नहीं बनने देना है।
2019 में प्रदेश में 64 सीटें जिताकर भेजा। सांपनाथ, नागनाथ, नेवलानाथ सब मिलकर भाजपा की सरकार बनने से नहीं रोक पाए तो अब क्या रोकेंगे। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा सरकार में नारा था खाली मकान हमारा। भाजपा की सरकार में किसी गुंडे माफिया की हिम्मत नहीं पड़ी। उन्होंने कहा कि अब तक तो सिर्फ ट्रेलर दिखाया है। असली फिल्म दस मार्च के बाद दिखाने का काम शुरू करेंगे। सभी को भगवान परशुराम की धरती पर कमल खिलाने का संकल्प लेना है।
यह भी पढे़ं-ऋषिकेश विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने किया जनसंपर्क
पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी आज शाहजहांपुर में जनसभा करेंगे वह सभी छह सीटों के लिए संयुक्त रुप से सभी करेंगे आज शाम को ही पांच बजे जिले में चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा।
आरती राणा