बरिश के कारण कई जगह पर लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं केरल राज्य में भारी बारीश के कारण पंबा नदी उफान पर है जिसके कारण पंबा डैम में नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है।
बारिश के कारण हर जगह जलभराव हो गया है जिससे एक बार फिर भगवान अय्प्पा के श्रद्धालुओं के हाथ मायूसी लगी है, बात यह है कि केरल राज्य में अधिक वर्षा होने के कारण पटनमतिट्टा जिले के सबरीमाला मंदिर के कपाट शनिवार के बंद कर दिए गए हैं। दर्शनार्थियों से कहा गया कि वह शनिवार को यात्रा न करें। इसके अलावा कक्की-अनाथोड जलाश्य में भी पानी खतरे के निशान से ऊपर है।
प्रशासन के कथन अनुसार बढ़ते जल स्तर के चलते कपाट एक दिन बाद खोले जाएंगे, जिला कलेक्टर दिव्या एस अय्यर द्वारा आदेश जारी किया है कि शनिवार को पंबा नदी एवं मंदिर कि तीर्थयात्रा प्रतिबंधित है, और जिन लोगों ने दर्शन के लिए वर्चुअल कतार बुक दी है उन्हे मौसम ठीक होने पर उनकी बुकिंग के अनुसार भगवान अयप्पा के दर्शन करवाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तरायणी मेले को लेकर हल्द्वानी में आज बैठक
भगवान सबरीमाला का मंदिर पटनमतिट्टा जिले में पेरियर टाइगर अभयारण्य के भीतर सबरिमलय पहाड़ पर स्थित विश्व के सबसे बड़े तीर्थ स्थलों में से एक है।