डीजीपी अभिनव की अभिनव पहल थ्री स्टार थाना कोतवाली संभालेंगे
देहरादून उत्तराखंड में डीजीपी अभिनव कुमार पुलिस विभाग में अभिनव पहल करते देखे जा रहे है पुलिस विभाग में लबे समय से सीनियर थ्री स्टार दरोगा अब कोतवाली में नजर आएंगे जिलों के पुलिस अधिकारी अपनी मर्जी से टू स्टार को कोतवाली थाना नही दे पाएंगे पुलिस महकमे में अभिनव पहल का स्वागत किया जा रहा है वही जुगाड़ू टू स्टार थाना कोतवाली से डीजीपी अभिनव कुमार के फरमान के बाद नजर नहीं आएंगे
थाना प्रभारियों की नियुक्ति में अब एसएसपी और एसपी अपनी मनमर्जी नहीं कर सकेंगे। उनकी नियुक्ति वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर होगी। डीजीपी ने सभी एसएसपी और एसपी को इसके निर्देश जारी किए हैं। कहा कि थाना प्रभारियों की नियुक्तियों में वरिष्ठता के साथ ही पुलिस अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों का पालन करें।
अभी तक जिले के एसएसपी और एसपी अपनी पसंद के निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को थाना प्रभारी का दायित्व सौंपते हैं। चाहे वह कम अनुभवी हो और उससे वरिष्ठ इंस्पेक्टर जिले में तैनात हों। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। जिलों के प्रभारियों को थाना प्रभारियों की नियुक्ति में न केवल वरिष्ठता का ध्यान रखना होगा बल्कि अनुभव को भी देखा जाएगा। कई जिलों में वरिष्ठता और अनुभव के विपरीत कम अनुभवी और कनिष्ठ निरीक्षकों और दरोगाओं को थाना प्रभारियों की सौंपे जाने की शिकायत के बाद डीजीजी अभिनव कुमार ने नए निर्देश जारी किए हैं। डीजीपी के इस आदेश से जिले के साथ ही प्रदेश में कई थानेदारों की कुर्सी हिल सकती है।I