होमउत्तरप्रदेश

इलेक्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाने के DGP ने दिए आदेश 

गैंगस्टर एक्ट व एनएसए के अंतर्गत लिया जाए एक्शन

यूपी में आगामी विधानसभा इलेक्शन में न्याय व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीजीपी मुकुल गोयल ने मेरठ के सर्किट हाउस में पुलिस ऑफिसरों के साथ एक बैठक की। बीते दिन डीजीपी ने बैठक के दौरान अन्य पुलिस ऑफिसरों के साथ कानून व्यवस्था का निरिक्षण किया। बीते दिन डीजीपी मुकुल गोयल नौचंदी ट्रेन से मेरठ पहुंचकर देवबंद जाने से पुर्व उन्हें सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। जिले में डीजीपी ने आईजी प्रवीण कुमार व एसएसपी प्रभाकर चौधरी के साथ उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर पर विचार- विमर्श किया। पुलिस ऑफिसरों के साथ बैठक में डीजीपी का कहना था कि  इलेक्शन शांति से पूरे हो इसलिए सभी तैयारी करवाई जाएं साथ ही माहौल बिगड़ने की कोशिश करने वालों पर स्ट्रिक्टनेस दिखाई जाए। यह भी पढ़े-पीएम मोदी 30 दिसंबर हल्द्वानी दौरे पर कुमाऊं को देंगे बड़ी सौगात डीजीपी गोयल ने आदेश दिए हैं कि माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट व एनएसए के अंतर्गत एक्शन लिया जाए। डीजीपी ने गैरकानूनी हथियार के कारखाने चलाने वालों व शराब माफिया पर सख्त एक्श लेने के साथ मुचलका पाबंदी तथा लाइसेंसी हथियार जब्त करने के आदेश दिए हैं। डीजीपी गोयल का कहना है कि क्रिमिनल टेंडेंसि वालें लोगों के हथियारों के लाइसेंस भी कैंसल किए जाएं।

स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए दिए अन्य आदेश

डीपीजी मुकुल गोयल ने इस सभी के अलावा स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पलन करवाने, साइबर क्राइम पर सख्ताई बरतने व थानों में खराब सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाने के आदेश दिए हैं। इस दौरान उनके साथ सिटी एसपी, दोहात एसपी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।   अंजली सजवाण  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button