उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के चलते कांग्रेस पार्टी दस जनवरी को खटीमा के तराई बीज विकास निगम के मैदान में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति का सम्मेलन करने जा रही है। दरअसल बीते दिन नगर और ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नगर स्थित बैंक्वेट हॉल में बैठक की गई, जिसमें बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी द्वारा कहा गया कि केंद्र तथा प्रदेश की सरकार में एससी और एसटी वर्ग के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसको देख कांग्रेस पार्टी ने एक सम्मेलन करने का निर्णय लिया है, जो कि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के वर्ग के लोगों के लिए किया जा रहा है।
यह भी पढ़े-भाजपा की कुमाऊं विजय संकल्प यात्रा का आज खटीमा में समापन
इसमें इन वर्गों की तमाम परेशानियों को साझा किया जाएगा, और कहा कि यह सम्मेलन 10 जनवरी को खटीमा तराई बीज विकास निगम के मैदान में होगा, साथ ही भुवन कापड़ी ने बताया कि 10 जनवरी के सम्मेलन में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य तथा पार्टी के अन्य प्रदेश स्तरीय नेता उपस्थित होंगे।
वहीं 10 जनवरी के सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी दे दी गई है, और सम्मेलन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सारी तैयारियों पर जोर देने की कसरत शुरु कर दी गई है।
सिमरन बिंजोला