Dharmendra Birthday

Dharmendra birthday: ‘He-Man’ के जन्मदिन पर सनी-ईशा हुए भावुक, शेयर किए इमोशनल पोस्ट

Dharmendra birthday: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे, और आज ऐसा पहला जन्मदिन है जिसे वे अपने परिवार और फैंस के साथ मनाने के लिए खुद इस दुनिया में मौजूद नहीं हैं। उनके निधन के बाद फैंस समेत सभी बॉलीवुड हस्तियां अब तक दुःख में हैं। साथ ही कल सलमान खान भी बिग बॉस शो के फिनाले में उन्हें याद कर इमोशनल होकर रोते दिखे।

उन्होंने ये भी कहा- ‘हमने ही-मैन खो दिया’। हमने एक बहुत अच्छे इंसान को खो दिया। मुझे नहीं लगता कि धर्मजी जैसा कोई और हो सकता है। उन्होंने अपनी जिंदगी बहुत ही शानदार तरीके से जी। उन्होंने हमें सनी, बॉबी और ईशा जैसे बच्चे दिए।

Read more: Bigg Boss 19: अभिनेता धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सलमान खान, बोले- ‘हमने ही-मैन खो दिया’

वहीं आज उनके जन्मदिन पर दिग्गज अभिनेता के बेटे सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे अपने पापा को जन्मदिन पर याद कर रहे हैं। वे वीडियो में अपने पापा से कहते नजर आ रहे हैं- ‘तो पापा, आप इंजॉय कर रहे हैं?’ वहीं इस पर धर्मेंद्र मुस्कुराते हुए कहते हैं- ‘मैं वाकई इंजॉय कर रहा हूँ, ये बहुत प्यारा है।’

सनी ने वीडियो को शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा, ‘आज मेरे पापा का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे अंदर हैं। लव यू पापा। मिस यू।’ वहीं वीडियो देखकर फैंस भी कमेंट्स के जरिए अपने प्यार और यादें व्यक्त कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा, ‘जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ, सबसे प्यारे धर्म अंकलजी! आप हमेशा हमारे दिल और आत्मा में ज़िंदा रहेंगे।’

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “जो दौर बीत गया वह अब वापस नहीं आएगा। मिस यू, लेजेंड धर्म पाजी।’ इसके अलावा भी ऐसे कई कमेंट्स हैं जो आपको इमोशनल कर सकते हैं।

सनी के साथ धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी पिता के जन्मदिन पर बेहद भावुक पोस्ट शेयर की। ईशा ने अपने पापा के साथ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें तीन में वे अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं। पोस्ट शेयर कर ईशा ने कैप्शन में लिखा- ‘ओ मेरे प्यारे पापा, हमारा बॉन्ड सबसे मजबूत है। हम हर जन्म में, हर लोक में और उससे भी आगे हमेशा साथ हैं। आपके दिए जीवन के सबक, मार्गदर्शन, बिना शर्त प्यार और गरिमा को मैं हमेशा अपने दिल में संजोकर रखूँगी।

मुझे आपकी बहुत याद आती है। आपका वह प्रोटेक्टिव और गर्माहट भरा आगोश, आपके हाथ, आपकी आवाज जो मेरा नाम पुकारती थी- सब अब भी मेरे साथ हैं। मैं आपकी विरासत को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाऊंगी और आपका प्यार उन लाखों लोगों तक पहुँचाने की कोशिश करूँगी जो आपसे उतना ही प्यार करते हैं जितना मैं करती हूँ। आई लव यू पापा।’

धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था। लंबे समय से बीमार रहने के बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिला था और इसके बाद उनका घर पर इलाज चल रहा था। लेकिन उनकी तबियत बिगड़ने के कारण उनका निधन हो गया। वहीं उनका अंतिम संस्कार बेहद सिंपल तरीके से परिवार और करीबी मित्रों की मौजूदगी में किया गया था।

धर्मेंद्र की यादें उनके परिवार और फैन्स के दिलों में हमेशा जिन्दा रहेंगी। उनका जन्मदिन आज उनके बिना भले ही मनाया जा रहा हो, लेकिन सनी और ईशा के पोस्ट्स ने यह दिखा दिया कि उनके प्यार और मार्गदर्शन की यादें हमेशा उनके साथ हैं।

Also Follow HNN24x7 on Youtube

Read more:- Dharmendra Prayer Meet: मुबंई में ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ का आयोजन, अभिनेता धर्मेंद्र को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

More From Author

Dhurandhar Box Office

Dhurandhar Box Office: ‘धुरंधर’ फिल्म ने तीसरे दिन तोड़ा रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

Goa nightclub fire

Goa nightclub fire : गोवा के नाइटक्लब में लगी भीषण आग का डरावना वीडियो आया सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *