Dharmendra Prayer Meet: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ही-मन धर्मेंद्र के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री, फैन्स और परिवार सभी में गहरा शोक है। उनकी याद में मुंबई के एक होटल में प्रेयर मीट रखी गई, जिसका आयोजन देओल फैमिली ने बांद्रा के ताज लैंड्स एंड के सीसाइड लॉन्स में किया और इसे ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ का नाम दिया।
View this post on Instagram
इस आयोजन में बॉलीवुड के कई सितारे भी शामिल हुए, साथ ही इसमें एक दिल को छू लेने वाला म्यूजिकल ट्रिब्यूट भी दिया गया। सनी, बॉबी और करण देओल ने आए हुए लोगों का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया।
प्रेयर मीट में सिंगर ने धर्मेंद्र की फिल्मों के मशहूर गाने गाकर उन्हें म्यूज़िकल ट्रिब्यूट दिया। इनमें गाने जैसे मैं कहीं कवि न बन जाऊं, पल पल दिल के पास, अपने तो अपने होते हैं, रो लेने दे, और यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे शामिल थे।
साथ ही एक अन्य वीडियो में सिंगर पृथ्वी गंधर्व का लाइव परफॉर्मेंस दिखा, जिसमें वह गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो गा रहे थे।
स्टेज पर धर्मेंद्र की तस्वीर लगी थी और सिंगर्स उनके सामने दिल को छू लेने वाले गाने गा रहे थे। पीछे बड़ी स्क्रीन पर लिखा था, ‘वी विल मिस यू’।
इस प्रेयर मीट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे मौजूद थे, जिनमें सलमान खान, रेखा, शबाना आज़मी, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, विद्या बालन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आदित्य रॉय कपूर, मनीष पॉल, अनन्या बिड़ला, निमरत कौर और पूजा हेगड़े शामिल थे। सभी सितारे इस दौरान भावुक नजर आए।
वहीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपने इमोशंस और आंखों में भरे आंसू को छिपाती भी नजर आई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हेमा मालिनी भी लगातार धर्मेंद्र को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं।
बता दें कि धर्मेंद्र कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए थे। 12 नवंबर को उन्हें घर लाया गया, लेकिन उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनका निधन हो गया।
उनके निधन वाले दिन ही उनका अंतिम संस्कार भी किया गया, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, सलीम खान, गौरी खान जैसी कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं।
Read more:- Dharmendra Death: वीरू के जाने के बाद छलका Amitabh Bachchan का दर्द
