मनोरंजन : डिज्नी ने अपने 100 साल पूरे कर लिए हैं। साल 1923 में वाल्ट डिज्नी की शुरूआत हुई थी। इस मौके पर अमेरिका में कैलिफोर्निया में स्थित अनाहाइम शहर में शुक्रवार से ही जश्न का आगाज हो गया है। डी 23 एक्सपो में समारोह को शानदार और धमाकेदार तरीके शुरू किया गया। पहले दिन ही डिज्नी, पिक्सार और डिजनी एनीमेशन स्टूडियो की बहुत सारी नई फिल्मों और सीरीजों का ऐलान किया गया। भारत के ओटीटी दर्शकों के लिए वाल्ट डिज्नी ने महाभारत पर एक भव्य सीरीज बनाने का भी ऐलान किया है। भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ग्राहकों की संख्या 5.8 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। कंपनी की इंटनेशनल कंटेंट व संचालन चेयरमैन रेबेका कैम्पबेल के मुताबिक भारत में हर महीने लगभग 70 करोड़ लोग डिज्नी के टीवी ब्रांड स्टार के चैनलों को देखते हैं।