दीपावली के बाद बदला उत्तराखंड का मौसम
दीपावली के बाद उत्तराखंड में मौसम का रुख बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छा गए हैं और हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है। देहरादून समेत कई इलाकों में मंगलवार को सुबह से ही धूप और बादलों के बीच आंख-मिचौनी जारी रही। दून और आसपास के क्षेत्रों में बीते कई दिनों से शुष्क मौसम और तेज धूप बनी हुई थी, जिससे दिन के तापमान सामान्य से अधिक रहा। हालांकि सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगी है और ऊंचाई वाले इलाकों में ठिठुरन महसूस की जा रही है। मैदानी क्षेत्रों में भी पाला गिरने से सर्दी का असर बढ़ा है। मौसम विभाग के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते पर्वतीय जिलों में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।जानिए मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज भी बादल छाए रह सकते हैं और कई जिलों—उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा रुद्रप्रयाग—में बहुत हल्की से हल्की बारिश की आशंका है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बहुत हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)









