Gurcharan Singh Tmkoc: तारक मेहता का सोढ़ी पाजी अपने फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें बताया गया कि उन्होंने अपना नया आउटलेट खोल लिया है। इस खबर ने उनके चाहने वालों के बीच खासा उत्साह पैदा कर दिया है। लेकिन सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि उनका ये नया आउटलेट कहां स्थित है, यह जानने की भीड़ सोशल मीडिया पर देखने को मिली।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई फैंस अपने उत्साह के साथ कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘दोस्तों, वीर जी मलाईचाप खुल चुका है, तिलकनगर जेल रोड पर। और सबसे बड़ी खुशखबरी ये है कि इस आउटलेट को सोढ़ी पाजी ने खोला है।’ इस वीडियो में विन्दु दारा सिंह भी मौजूद नजर आ रहे हैं, जो इस मौके को और खास बना रहे हैं।
वीडियो में हर उम्र के लोग मौजूद हैं – जवान, बुजुर्ग और बच्चे, सभी मिलकर इस खुशी का हिस्सा बने हुए हैं। एक महिला भी वीडियो में कहती दिख रही हैं, ‘दोस्तों, वीर जी मलाईचाप तिलकनगर जेल रोड पर खुल चुका है। और सबसे बड़ी खुशखबरी ये है कि ये आउटलेट सोढ़ी पाजी ने खोला है। आप सभी भी यहां जरूर आएं और सोढ़ी पाजी के साथ मिलकर मजा करें।’ वह आगे कहती हैं, ‘हमें तो यहां आकर पार्टी करके बहुत मजा आया, आप भी आइए, वीडियो बनाइए, फोटो खिंचवाइए, सोढ़ी पाजी बहुत ही विनम्र हैं। यहां आकर खूब पार्टी करें।’
उसके बाद वो सोढ़ी पाजी को बुलाकर उनका फेमस डायलॉग बोलने को कहती हैं। इस पर सोढ़ी पाजी ने अपनी खास शैली में कहा, ‘यारों, तुस्सी आया नहीं तो मैं तुवाडे लोगों को छड्डेगा नहीं।” इस बात पर वहां मौजूद लोग खुश होकर जोरदार चीखें लगाते हैं। फैंस ने इस वीडियो पर खूब प्यार बरसाया है और नए आउटलेट की लोकेशन को लेकर भी उत्सुकता जाहिर की है।
सोढ़ी पाजी ने खुद भी एक वीडियो शेयर कर कहा था, ‘आज मैं काफी समय बाद आप सबके सामने आया हूं। बाबा जी ने मेरी, मेरे परिवार की और आप सभी फैंस की अरदास सुन ली है। मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं क्योंकि मेरे पास एक बड़ी खुशखबरी है, जिसे मैं जल्द ही आप सबके साथ साझा करूंगा।
read more:-
Diwali Sales: देश में छः लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार, स्वदेशी सामान की बढ़ी बिक्री