चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने डीएम और एसएसपी पहुंचे ऋषिकेश

संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड में चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर हो रही अव्यवस्थाओं पर देहरादून का पुलिस और जिला प्रशासन एक्शन में आया है। डीएम और एसएसपी ने बीटीसी कैंपस में निरीक्षण करते हुए यात्रियों को फजीहत से बचाने के लिए टोकन सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए हैं। लिहाजा, अब यात्रियों को पंजीकरण के लिए काउंटर पर लंबी लाइनों में खड़ा हो कर घंटो इंतजार नहीं करना होगा। यात्रियों की सहूलियत के लिए प्रशासन ने यात्रा पर आए करीब पच्चीस सौ बाहरी राज्यों के यात्रियों को बीटीसी कैंपस से श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज और जीजीआईसी इंटर कॉलेज में शिफ्ट करा दिया है।

यह भी पढ़े – पीएम मोदी की शिमला रैली पर मंडरा रहा बारिश का साया

जानकारी के अनुसार यहां यात्रियों के लिए खाने – पीने से लेकर शौचालय व अन्य आवश्यक इंतजाम भी जुटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। बता दें कि, चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में बगैर ऑनलाइन पंजीकरण के पहुंचने वाले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के लिए भीषण धूप में लंबी लाइन लगाकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा था, जिस पर प्रशासन ने उन्हें परेशानियों से बचाने के लिए यह नई व्यवस्था लागू की है।

More From Author

13 से 15 जून तक किसान यूनियन संगठन के वार्षिक अधिवेश का होगा आयोजन

गोशाला में भीषण आग लगने से तीन मवेशियों की मौत, मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *