Donald Trump : मलेशियाई पारंपरिक संगीत की धुन पर ठुमके लगाते दिखे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय अधिकारियों, राजनयिकों और अमेरिकी दूतावास के प्रतिनिधियों ने ट्रंप का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब ट्रंप ने विमान से उतरते ही मलेशियाई पारंपरिक संगीत की धुन पर ठुमके लगाए। उनका यह अंदाज़ वहां मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

कैमरे में कैद की वीडियो

लोग मोबाइल निकालकर इस पल को कैमरे में कैद करते दिखे। ट्रंप के इस हल्के-फुल्के अंदाज़ ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। सोशल मीडिया पर भी उनके ठुमके का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि आसियान शिखर सम्मेलन में दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के बीच आर्थिक, सुरक्षा और रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। ट्रंप इस सम्मेलन में अमेरिका-एशिया संबंधों को मजबूत करने और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर जोर देने वाले हैं।

 

 

सिमरन बिंजोला

More From Author

'Mann ki baat'

‘Mann ki baat’ के 126 एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी का प्रेरणादायक संदेश

Delhi Crime Branch

Delhi Crime Branch : दिल्ली पुलिस ने नकली ईनो फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *