हुडदंग करने वाले समझ ले,कानून के दायरे में रहे: एसएसपी देहरादून
थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र मोटरसाइकिल में रेट्रो साइलेंसर लगाकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 10 बुलेट मोटरसाइकिल की सीज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नियमो का उल्लंघन करने, सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है, जिनके क्रम में थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल में रेट्रो साइलेंसर लगाकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए विगत 02 दिनों में कुल 10 बुलेट मोटरसाइकिलो को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज़ किया गया।