उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तिथि आज मुख्य निर्वाचन आयोग ने तय कर दी है उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव की तिथि तय की गई है, वहीं चुनाव की तिथि के साथ- साथ प्रदेश में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। प्रदेशभर में आचार संहिता लगने के बाद अब प्रशासन द्वारा जिले की विधानसभा सीटों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर और होर्डिंग्स उतारने शुरु कर दिए गए है, उधर चंपावत, टनकपुर और लोहाघाट में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला।
आज विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा पर खुशी मनायी गई, विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर चुनावी तिथि का स्वागत किया, वहीं चम्पावत विधानसभा से बीजेपी के वर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मुख्य निर्वाचन चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि भाजपा पार्टी मुख्य निर्वाचन चुनाव आयोग द्वारा की गई तमाम घोषणाओं व कोरोना संबंधी नियमों का पूरा पालन करेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पक्ष में खड़े उतरे नेता
विधायक कैलाश गहतोड़ी ने आयोग द्वारा लिए गए वर्चुअल रैली के माध्यम से चुनाव प्रचार करने के फैसले को भी पूरी तरह से सही बताया, उन्होंने कहा कि कोरोना के इस दौर में यह फैसला सभी के लिए लाभकारी है।
सिमरन बिंजोला