breaking newsHNN Shortsउत्तराखंड

एक्सक्लूसिव खबर : असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद पर हुई भर्ती में घोटाले की जांच को लेकर प्रक्रिया तेज

Exclusive news: The process of investigation of the scam in the recruitment to the post of assistant professors is speeding up घुडदौडी इंजीनियरिंग कॉलेज पौड़ी में असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद पर हुई भर्ती में घोटाले की जांच को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। एसआईटी ने सभी असिस्टेंट प्रोफेसर को इंटेरोगेशन के लिए बुलाया है। इन सभी प्रोफेसर के बैंक का अकाउंट और इन के पारिवारिक सदस्यों के बैंक अकाउंट की अब जांच शुरू होगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि नियुक्ति के दौरान इनके तथा इनके पारिवारिक खातों में कितनी धनराशि का आदान-प्रदान हुआ था। गौरतलब है कि तत्कालीन भ्रष्ट कुलसचिव संदीप कुमार पर आरोप लगे थे कि उसने इन सभी असिस्टेंट प्रोफेसर को मोटी रकम लेकर भर्ती किया था। अब खातों में तत्कालीन रकम के लेनदेन से इस बात की कड़ियां खुल सकती है। पहले चरण में 32 असिस्टेंट प्रोफेसरों को बैंक खाते और आधार कार्ड सहित लक्ष्मण झूला थाने में विवेचक के सामने प्रस्तुत होने के लिए कहा गया है। इन सभी को 10 से लेकर 14 तारीख तक अलग-अलग तिथियाँ पेशी के लिए दी गई है। इस बात को लेकर अब इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में असिस्टेंट प्रोफेसरों में हड़कंप का माहौल है। यदि आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो कम से कम 3 साल की जेल और पूरे देश में फिर कभी इन्हें नौकरी नहीं मिल सकेगी। इन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा अब तत्कालीन रजिस्ट्रार संदीप कुमार और अधिक असिस्टेंट प्रोफेसरों की मुसीबतें बढ़नी तय है। सूत्रों के अनुसार संदीप कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक और विजिलेंस जांच शीघ्र ही शुरू हो सकती हैl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button