जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष पद से हटने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि अब नई पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपने का समय आ गया है।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं अब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ूंगा। पद के लिए चुनाव पांच दिसंबर को होगा।अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी इस जिम्मेदारी को संभाले।
लोकसभा के सदस्य अब्दुल्ला ने कहा, ‘पार्टी का कोई भी सदस्य इस पद के लिए चुनाव लड़ सकता है. यह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है।’ फारूक अब्दुल्ला पहली बार 1983 में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष बने थे। उन्होने 1947 में जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही है।बता दें कि अनुच्छेद 370 के खात्मे और जम्मू कश्मीर में पहले विधानसभा चुनाव होंगे।