झारखंड में लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के घाटा सहुवा टोली में थ्रेशर मशीन में फंसने के कारण एक महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है। सुचना मिलते ही सेन्हा थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर में लगे थ्रेसर मशीन की सहायता से स्थानीय निवासी मानवेल टोप्पो मजदूरों के साथ मिलकर फसल से गेहूं निकाल रहा था।
इसी दौरान मशीन का गुल्ला थ्रेशर मशीन का एक पार्ट) टूट गया। जबकि मशीन चलते ही रह गया। इसी दौरान मशीन में गेहूं की तैयार फसल को डाल रहे मजदूर मशीन के नीचे बिछाए गए तिरपाल के साथ थ्रेसर की ओर खींचते चले गए। इसी दौरान स्थानीय निवासी स्वर्गीय सुरेश उरांव की पत्नी सहजु उरांव मशीन में फंस गई।
यह भी पढे़ं-विकास दुबे की 67 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त
जिसकी वजहा से सुरेश उरांव की पत्नी सहजु उरांव की मोके पर ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अभी भी महिला का शव मशीन में ही फंसा हुआ है। इस घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा है। थाना प्रभारी सूरज प्रसाद का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है।
तानिया चंचल