विकास दुबे की 67 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त
कानपुर जिला प्रशासन ने गैंगस्टर विकास दुबे की 67 करोड़ की प्रॉपर्टी को जब्त कर सीज कर दिया है। यह प्रॉपर्टी विकास दुबे ने अपनी माँ, पत्नी, बेटे और भाइयों के नाम ली थी। इसके साथ ही उसके भाईयों और खजांची को भी भू माफिया घोषित किया जा चुका है। गैंगस्टर विकास दुबे समेत रिश्तेदारों की भी 23 संपत्तियों को जब्त कर लिया जो 67 करोड़ तक की हैं।
जब्त की गई संपत्तियों में विकास दुबे और उसके मददगार रिश्तेदारों के मकान, दुकान और कॉम्प्लेक्स आदि शामिल हैं। कानपुर के एसपी आउटर अजीत सिन्हा की रिपोर्ट पर डीएम कानपुर ने इन संपत्तियों को अटैच किया है। अब इन संपत्तियों पर तहसीलदार स्तर का अधिकारी बता बतौर रिसीवर तैनात होगा।
यह भी पढे़- उत्तराखण्ड शौर्य सम्मान मण्डल अभियान ने किया कृषि मंत्री गणेश जोशी को सम्मानित
वहीं, कानपुर देहात और लखनऊ की संपत्तियों पर रिसीवर बैठाने के लिए जिलों को पत्र भेजा जाएगा। जब्त की गई संपत्तियों में विकास दुबे, उसकी मां सरला दुबे, पत्नी ऋचा दुबे, छोटे भाई दीपू और बेटे आकाश और शानू के नाम पर ली गई संपत्तियों को जब्त किया गया है। बता दें कि पिछले सप्ताह ही कानपुर जिला प्रशासन ने विकास दुबे के खजांची जय वाजपाई और उसके भाई समेत तीन लोगों को भू-माफिया घोषित किया था।
तानिया चंचल