फीफा वर्ल्ड कप इतिहास।
फीफा वर्ल्ड कप एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है। जिसका आयोजन सर्वप्रथम सन 1930 में उरूग्वे नामक देश में किया गया था। उसके बाद हर 4 वर्षों पर फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाता है।
FIFA की स्थापना पेरिस में 21 मई 1904 को की गई थी, जिसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर में है। 2022 में 32 देशों की टीम इस विश्व कप में हिस्सा लेने वाली है। 2022 में फीफा वर्ल्ड कप 21 नवंबर से शुरू होगा जो कि 18 दिसंबर 2022 तक चलेगा।
बता दें कि2022 के फीफा वर्ल्ड कप में दिलचस्प तथ्य यह है कि फीफा विश्व कप को होस्ट करने वाला कतर देश इस बार इस विश्वकप की परियोजनाओं में $200 अरब खर्च कर रहा है।यह खर्च फीफा वर्ल्ड कप का खेल के इतिहास में सबसे महंगे विश्व कपों में से एक बना देगा।
कतर में होने वाले फीफा विश्वकप में केवल 8 स्टेडियम तैयार किए गए हैं।दूसरी बार कतर में सबसे कम स्टेडियम में या मेजबानी की जाएगी। सभी आठ स्टेडियम में से केवल एक स्टेडियम को ही नया रूप दिया गया है बाकी साथ स्टेडियम का निर्माण कार्य अभी भी जारी है।
2022 फीफा विश्व कप की होस्टिंग करने वाला पहला मध्य पूर्वी देश होगा बल्कि ऐसा दूसरी बार होगा जब फीफा विश्वकप का आयोजन एशिया में हो रहा है।इसके पहले 2002 में जापान और दक्षिण कोरिया ने जब इस विश्व कप की मेजबानी की थी तो भी यह कार्यक्रम एशिया में किया गया था।
बता दें कि कतर में पाने वाली भीषण गर्मी के कारण, यह विश्व कप नवंबर के अंत से लेकर दिसंबर के मध्य तक चलेगा, जिससे यह विश्व कप मई, जून या जुलाई में नहीं होने वाला पहला ऐसा टूर्नामेंट बन जाएगा। यह अरब दुनिया में और मुस्लिम बहुल देशों में आयोजित होने वाला पहला विश्व कप होगा,
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप्स
ग्रुप-ए: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स
ग्रुप-सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
ग्रुप-डी: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनिसिया
ग्रुप-ई: स्पेन, कोस्टारिका, जर्मनी, जापान
ग्रुप-एफ: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
ग्रुप-जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून
ग्रुप-एच: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक
ग्रुप फेज में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों से एक-एक मैच खेलेगी। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें राउंड ऑफ-16 में पहुंचेगी।और यहां से नॉकआउट मुकाबले शुरू होंगे और जीतने वाली टीमें आगे बढ़ती जाएंगी और हारने वाली टीम वर्ल्ड कप से बाहर होती जाएंगी. राउंड ऑफ-16 में आठ मुकाबले होंगे, यहां 16 टीमों में से आठ टीमें मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। क्वार्टर फाइनल में चार मैच होंगे और जीतने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. सेमीफाइनल के बाद फाइनल मैच खेला जाएगा।
यह सभी मुकाबले कतर के आठ स्टेडियम में खेले जाएंगे। पूरे वर्ल्ड कप के दौरान 64 मैच आयोजित होंगे।अंतिम-4 तक पहुंचने वाली टीमों को 7-7 मैच खेलने होगे।