मध्यप्रदेश के इंदौर में स्वर्णबाग कॉलोनी में स्तिथ एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। यह घटना आज सुबह 3 बजे के आस-पास कि हैं। उस वक्त घर के सभी लोग सों रहें थे। उनमें से अधिकतर की नींद में ही जलने व दमघुटने से मौत हो गई। आग इतनी भिष्ण थी कि 8 लोग इसमें बुरी तरह तरह झुलस गए।
उन्हें बुरी हालत में नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की घटना शुक्रवार-शनिवार की रात हुई। सुचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के साथ-साथ विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। दौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने सात लोगों के मरने की पुष्टि की है। हालाकि आग कैसे लगी उसकी अभी पुष्टी नहीं हो पाई हैं। पुलिस ने मृतकों के शव एमवाय अस्पताल भेजे। मरना वालों मे किरायदार बताए जा रहें हैं।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे लगे। हादसे के बारे में कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से पहले आग पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी और फिर धीरे धीरे पूरे घर में फैल गई। कलेक्टर मनीष सिंह ने एमवाय अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।
यह भी पढे़ं- ‘केजीएफ’ फिल्म के अभिनेता का हुआ निधन
साथ में उन्होने कहा ईस घटना कि जांच कि जाएगी और मृतकों के घर वालो को 4-4 लाख रुपय दिए जाएगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टर पर लिखा कि इंदौर के स्वर्णबाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैंने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे।