केजीएफ चैप्टर 2′ के में नजर आ चुके अभिनेता मोहन जुनेजा ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। अभिनेता ने आज अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक, मोहन जुनेजा एक लंबी बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में चल रहा था लेकिन आज अभिनेता ने आखीरि सांस ली।
खबरों के मुताबिक, अभिनेता का अंतिम संस्कार आज ही होगा। अभिनेता के परिवार वाले सदमें मे हैं साथ ही फैंस हैरान हैं। मोहन जूनेजा ने अपने करीयर में 100 से ज्यीदा फिल्मों मे अभीनय किया हैं। उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी भाषाओं में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया है। यह अपनी शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं।
यह भी पढे़ं- आज क्रिकेटर रोहित शर्मा का 35वां जन्मदिन है
उन्होंने दक्षिण भारत की कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन हिंदी के दर्शक उन्हें फिल्म ‘केजीएफ’ के लिए जानते हैं। मोहन जुनेजा ‘केजीएफ’ के दोनों पार्ट में नजर आए हैं। फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था। इस फिल्म में अभिनेता ने पत्रकार आनंदी के इनफॉर्मर की भूमिका निभाई थी।