देश में की गई पहले मीडिएशन सेंटर की शुरुआत

देश के पहले इंटरनेशनल एंड मीडिएशन सेंटर का बीते शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश और तेंलगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव दोनों ने मिलकर इसका उघ्दाटन किया अभी तक जो सभी क्षेत्रीय और आमजनों के मामले सिंगापुर और ब्रिटेन में के केंद्रों में सुलझाए जाते थे अब हैदराबाद में यह मीडिएशन सेंटर के शुरु जाने के बाद पूरी प्रक्रिया यहीं चलाई जाएगी सारे मामले अब यहीं सुलझाए जाएंगे।

इस मीडिएशन सेंटर के उघ्दाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश का आभार जताया और सेंटर के लिए जल्द भूमि देने और सेंटर भवन बनाए जाने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें- राघव जुयाल को उनका मजाकिया अंदाज़ पड़ा भारी

जिसके बाद न्यायधीश ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यह केंद्र मध्यस्थता कर विवादों को सुलझाने के लिए भारत के साथ दुनिया में भी अपनी धाक कायम करेगा और इस केंद्र की स्थापना का कार्य बहुत कम समय में हुआ है 12 जून को पहली बार मुख्यमंत्री ने यह बात कही थी उसके बाद कोरोना संक्रमण होने के बावजूद यह कार्य 18 दिसंबर को पूरा होने के बाद इसका उघ्दाटन हो गया है।

आरती राणा  

More From Author

उत्तराखंड में शौर्य स्मारक पर जल्द लिखी जाएगी पुलिस जवानों की वीरगाथा

कोलकाता में नगर निगम मतदान प्रकिया सुबह सात बजे से हुई शुरु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *