अपात्र राशन कार्डों को सरेंडर कराने में खाद्य विभाग के पसीने छूटते नजर आरहे है। लकसर क्षेत्र में जहां अपात्रों की संख्या हजारों में होना बताया जा रहा है। वहां अभी तक मात्र 20 राशन कार्ड ही विभाग के दफ्तर में सरेंडर हो सके है। जबकि डेड लाइन 31 मई घोषित की गई है। आपको बता दे कि खाद्यय मंत्रालय ने एक विशेष आदेश जारी किया है जिसके तहत ऐसे तमाम राशन कार्ड धारक अपात्र माने जाएंगे कि जिनकी मंथली इनकम 15 हजार है।
जिनके पास अपना 11सो फिट से अधिक मकान अथवा दुपहिया ओर चौपहिया वाहन अथवा ट्रेक्टर आदि साधन है। इनके अलावा सरकारी महकमो से सेवानिवृत्त कर्मचारी आदि अपात्र की श्रेणी में आएंगे मंत्रालय ने ऐसे सभी राशनकार्ड धारकों को 31 मई तक अपने राशन कार्ड खाद्यय विभाग के दफ्तरों में सरेंडर करने के सख्त निर्देश जारी किए है।
यह भी पढे़ं- किसी भी प्रत्याशी ने चम्पावत उपचुनाव से नहीं लिया नामांकन नाम वापसी
अल्टीमेटम तिथि बीतने के बाद इस मामले क़ानूनी कारवाई की चेतावनी भी दी गई हैं। विभाग की ओर से इस बाबत राशन डीलरो की दुकानों पर नोटिश चस्पा कराया गया है -लेकिन तमाम कवायद के बावजूद केवल बीस राशन कार्ड ही सरेंडर हो पाने से साबित होता है कि विभाग को इसके ओर अधिक मशःक्त करनी पड़ेगी।