चंपावत उपचुनाव के प्रचार में उतरे गायक पवनदीप
गीत के सबसे बड़े रियली शो, इंडियन आइडल में पहाड़ के पवनदीप चा जादू चल गया। इंडियन आइडल रियलिटी शो के विजेता चंपावत के लाल पवनदीप राजन बीते दिन शाम टनकपुर पहुंचे। गगनदीप ने मुख्यमंत्री धामी के समर्थन में संगीतमय प्रस्तुति दी। टनकपुर के गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी ने किया।
यह भी पढ़े-राशन कार्ड को लेकर खाद्य विभाग हुआ सख्तइस मौके पर निवर्तमान विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी भी मौजूद थे। पवनदीप ने मंच पर आते ही सबसे पहले प्यारी जन्मभूमि, मेरो पहाड़ गाना गाया। इस गाने पर सैकड़ों की संख्या में पवन दीप को सुनने आए टनकपुर क्षेत्र के लोग झूम उठे। चंपावत उप चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में जहां लगातार प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, विधायक और पूर्व विधायक समेत भाजपा संगठन के लोग चंपावत विधानसभा क्षेत्र में घूम कर पसीना बहा रहे हैं, स्टार गायक बन चुके पवनदीप राजन भी सीएम धामी के पक्ष में आम जनता को लुभाने के लिए मुंबई से टनकपुर पहुंचे। पवनदीप ने मुख्यमंत्री धामी के समर्थन की आम जन से अपील की। चंपावत में 31 मई को विधानसभा उपचुनाव है। 3 जून को उपचुनाव का परिणाम आएगा।