पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को पथरी बाग के एक होटल में आयोजित कांग्रेस के बूथ स्तरीय कार्यक्रम मेरा बूथ मेरा गौरव के समय कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस शासनकाल में देश का अच्छा और सर्वागीण विकास हुआ है।
कांग्रेस के बूथ स्तरीय कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा कहा गया कि धर्मपुर की विधानसभा में भंडारीबाग रेलवे ओवर ब्रिज को स्वीकृति भी कांग्रेस सरकार के दौरान ही मिली और मालिकाना हक देने वाला कानून भी कांग्रेस शासनकाल में मिला, वहीं महिला सशक्तिकरण के कारण महिलाओं को आत्मनिर्भर भी बनाया गया जिससे महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिली।
यह भी पढ़ें-ओमिक्रोन के खतरे से बचने के लिए पुलिस बरत रही एहतियात
हरीश रावत ने बताया कि कांग्रेस सत्ता में आयेगी, तो सत्ता में आने पर 100 युनिट तक की बिजली मुफ्त में दी जाएगी, साथ ही मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के संयोजक राज्य आंदोलनकारी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूरण सिंह रावत द्वारा कहा गया कि बूथ को पार्टी की रीड माना जाता है। कांग्रेस पार्टी का धर्मपुर विधानसभा में एक मजबूत संगठन बन गया है, यह संगठन पार्टी को चुनाव में जीत दिलाने में मदद करेगा।
सिमरन बिंजोला