उत्तराखंड के पू्र्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने लंबे समय से स्वयं को चुनावी चेहरा घोषित करने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ने व पार्टी के प्रति नाराजगी जाहिर की थी।
पूर्व सीएम के इंटरनेट मीडिया पोस्ट से कांग्रेस पार्टी में हलचल मची हुई थी, जिससे अन्य पार्टियों को कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए हथियार मिल गया था।
इसे देख दिल्ली हाईकमान ने तमाम उत्तराखंड के कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया, दिल्ली बैठक के बाद इस मामले को सुलझा दिया गया, जिसके बाद अब कांग्रेस प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत द्वारा कहा गया कि कभी- कभी दर्द को जाहिर करना भी फायदेमंद होता है, साथ ही कहा कि यदि चुनाव जीतना है तो कुछ सुधार तो करने ही होंगे।
यह भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पू्र्व सीएम ने इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर सुधार की बात भी कहीं, साथ ही कांग्रेस प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के ट्वीट जिसमें उन्होंने पू्र्व सीएम के लिए लिखा था- जो आप बोते हो, वहीं काटते हो, के लिए अमरिंदर सिंह द्वारा दी गई शुभकामनाओं को भी स्वीकार किया।
सिमरन बिंजोला