देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने के बढ़ते केसों के कारण देश के कई राज्यों में कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यो में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के बाद अब कर्नाटक में भी जल्द पाबंदियां की जाएंगी राज्य में कोरोना पाबंदियों को लेकर सीएम बसराज बोम्मई रविवार को कई अधकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे इस बैठक में नाइट कर्फ्यू लगाने को लेकर फैसला किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पूर्व में जारी दिशा निर्देश अब भी लागू है स्थिति की समीक्षा के बाद और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं कर्नाटक में ओमिक्रोन वैरिएंट के अब तक 31 केस सामने आए हैं इन संक्रमितों में बच्चों किशोरों को छोड़कर सभी का टीकाकरण किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की, चुनाव सुधार की बात
वहीं कर्नाटक के सीएम ने क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए राज्य में 30 दिसंबर 2021 तक और फिर 2 जनवरी 2022 तक नए साल के अवसर पर होने वाले सार्वजनिक समारोहों पर रोक लगा दिया है राज्य सरकार ने क्लब रेस्टोरेंट रो 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी है।
आरती राणा