उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत आज हल्द्वानी से उत्तराखंडियत अभियान की शुरुआत करेंगे। विधानसभा चुनाव के दौर में उत्तराखंडियत अभियान भले ही पूर्व सीएम हरीश रावत का ही क्यों न हो, लेकिन चुनावी वक्त में इसे सियासत से जोड़ा गया है। उत्तराखंडियत अभियान में नाम उत्तराखंड का है, लेकिन मुख्य चेहरे के रुप में हरीश रावत ही उभरे हुए है। लोक गायिका माया उपाध्याय ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर अपना एक गाना लांच किया है, जिसके बोल है
यह भी पढ़े-हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन
‘हरदा हमारा- आला दोबारा’। इस गीत में पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान योजनाओं का प्रचार करने के साथ ही उन्हें कांग्रेस का बड़ा चेहरा भी बताया गया है, वहीं हल्द्वानी में कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में इस गाने को लांच किया गया था। इस गाने की खासियत यह है कि गाने के बोल से लेकर दृश्यों में सिर्फ पूर्व सीएम हरीश रावत ही नजर आ रहे है, कांग्रेस पार्टी का कोई भी दूसरा चेहरा दृश्य में नजर नहीं आ रहा है। पू्र्व मुख्यमंत्री आयोजनों व पहाड़ी उत्पादों की ब्रांडिंग कर तथा अपने इस गाने का प्रयोग कर एक बार फिर जनता के बीच में वोट लुभाने का पूरा प्रयास करना चाहते है।
सिमरन बिंजोला