अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला रोजलिन कार्टर का 96 वर्ष की आयु में निधन
वाशिंगटन: अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला और मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता रोजलिन कार्टर का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया. रोजलिन ने मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित सुधारों के लिए अथक प्रयास किया और अमेरिकी राष्ट्रपति के जीवनसाथी की भूमिका को पेशेवर बनाया. उनके पति, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने एक बयान में कहा, ‘मैंने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है उसमें रोजलिन मेरी बराबर की भागीदार थीं.’
उन्होंने कहा,’जब मुझे जरूरत पड़ी तो उन्होंने मुझे बुद्धिमानीपूर्ण मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया. जब तक रोजलिन इस दुनिया में थी, मैं हमेशा जानता था कि कोई न कोई मुझसे प्यार करता है और मेरा समर्थन करता है. सबसे लंबे समय तक विवाहित रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति दंपत्ति कार्टर्स ने जुलाई में अपनी 77वीं शादी की सालगिरह मनाई.
मानवतावादी और मानसिक स्वास्थ्य अधिवक्ता रोजलिन कार्टर ने विश्व शांति और स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति पद के बाद अपने पति के साथ कार्टर सेंटर की सह-स्थापना की. साथ में उन्होंने दुनिया भर के हॉटस्पॉट की यात्रा की. इसमें क्यूबा, सूडान और उत्तर कोरिया का दौरा, चुनावों की निगरानी करना और गिनी वर्म रोग और अन्य उपेक्षित उष्णकटिबंधीय बीमारियों को खत्म करने के लिए काम करना शामिल था.
जिमी कार्टर को 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. सीएनएन के अनुसार 1977 से 1981 तक अपने पति के राष्ट्रपति पद के दौरान व्हाइट हाउस में एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में रोजलिन कार्टर ने वाटरगेट घोटाले के बाद राष्ट्रपति पद पर देश के विश्वास को बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.