उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मात्र शेष बचे 48 घंटों में आज पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत हरिद्वार दौरे पर पहुंच रखे है। पूर्व सीएम हरीश रावत चुनाव के अंतिम दिनों में पार्टी प्रत्याशी व कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए विभिन्न स्थानों के दौरे कर रहे है, और आज इसी के तहत पूर्व सीएम हरिद्वार दौरे पर निकल रखे है।
हरीश रावत ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में कई जगहों पर जनसभा करते हुए अपनी बेटी अनुपम रावत को जिताने की अपील जनता से की। हरीश रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर घेरा, साथ ही धामी सरकार पर जमकर गर्माहट भी दिखाई।
यह भी पढ़ें- देश की मशहूर गायिका लता मंगेशकर का हुआ निधन
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के आरोप का जवाब देते हुए हरीश रावत ने कहा कि अपने धर्म पर अभिमान करना और दूसरे धर्म का सम्मान करना बीजेपी को खुश रखने जैसा नजर आता है। हरीश रावत ने आगे कहा कि किसी ने भी मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मांग नहीं की है मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा भाजपा के शैतानी दिमाग की ही उपज है।
सिमरन बिंजोला